स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिति में तील ज्वार की खरीदी शुरू, पहले ही दिन तिल को मिला 12125 प्रति किटल भाव,

0
63
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

चांदूर रेल्वे /स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिति में मंगलवार से तील तथा ज्वार की व्यापारियों द्वारा खुली बिक्री शुरू की गई 

इस अवसर पर कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सचिव चेतन इंगड़े मौजूद थे, इस मौके पर खुली नीलामी में मंडी समिति के व्यापारी सिंहासन आगरा फार्मर कंपनी ने सर्वाधिक 12,125/ की बोली लगाकर तिल खरीदी की, साथी हंगाम जवारी बाजार समिति के व्यापारी सचिन मोदी ने खुली नीलामी में₹ 2300 की सर्वाधिक बोली लगाकर ज्वार खरीदी की, इस समय वजन काटे का पूजन किया गया , साथ समिति के सचिव ने किसानों से अनुरोध किया कि वह अपनी सभी फैसले यहां लाकर बिक्री करें,इस समय अन्य फसलों को भी अच्छे दाम मिल रहे हैं, इस

अवसर पर किसान तथा स्थानीय अड़तियां, व्यापारी, तथा कृषि उत्पन्न बाजार समिति के कर्मचारी मौजूद थे ,

veer nayak

Google Ad