तलेगांव दशासर।।स्थानीय ग्राम के वार्ड नं.2/3 के मध्य से बहने वाला लेंडी नाला महाकाली कुएं से लेकर बस स्टैंड के पुलिया तक कूड़े कचरे से भरने से उसके पास रहने वाले नागरिकों के सेहत के लिए उससे उतपन्न मच्छरों घातक बन गए हैं।बता दे कि यह नाला महाकाली कुंए से बिल्कुल सटा हुआ है है तथा उसमें आसपास के लोगो द्वारा कूड़ा करकट ही नही तो सभी तरह के कचरे को डालने से वह उस कुंए के पास पूरी तरह गंदगी में समा गया है वही इसमें बड़ी बड़ी झाड़ियां उग गयी है।इस नाले के आसपास दोनों तरफ असंख्य नागरिकों के आशयाने या रिहायशि मकान है जिससे इस गंदगी की पनाहगाह बने नाले से उतपन्न किट व मच्छरों के कारण उनका स्वास्थ्य खतरे मे आ गया है।
प्रशासन को पिछले कई दिनों से इसकी इस दयनीय दशा और गंदगी के लबालब भरने के बारे सूचित भी किया गया किंतु पिछले दो साल से इसे साफ करने की पहल ग्राम पंचायत ने नही किया।वही बरसात पूर्व सभी नाले,नदी व नालियों को साफ करना प्रशासन की जवाबदेही है मगर यहाँ का ग्राम प्रशासन ग्राम विकास व स्वास्थ्य,बीजली,पेय जल को लेकर कोई कदम उठाने की जवाबदारी तय करने में असमर्थ नज़र आरहा है।ग्राम की सड़कें, नलियों की सफाई का आलम यह है कि इस अकाली बरसात में नालियों का पाणी रास्ते पर बहता है तो वही रास्तो की अवस्था यह है कि उसमें बने गड्डे तालाब बन जाते है।विशेष रूप से यहां के सभी मुख्य रास्तों के बगल में बने घरों ने सार्वजनीक नालियों के ऊपर ही घरों के चबूतरे बना रखें जिससे घरों,दुकानों के कागज़,पन्नी व कूड़ा करकट उस नाली मे भर जाता है जिससे यह कचरा निकासी में बाधा बनकर उसकि गंदगी नाली की बजाय रास्ते पर बहती है।कुल मिलाकर ग्राम पंचायत प्रशासन बरसात पूर्व लेंडी नाले व मुख्य मार्गो से बनी नालियों की साफ सफ़ाई करे जिससे नागरिकों को होने वाली स्वास्थ्य को नुकसान पोहचाने वाली मच्छरों के काटने होने वाली बिमारियों से बचाने में कदम उठाये।