चांदूर रेल्वे / तालुका के मालखेड़ गांव में अंबा देवी मंदिर के जीर्ण द्वार का काम लोक वर्गणी के माध्यम से चालू है, मंदिर बांधकाम सामान मे से 253 किलो लोखंड चोरों ने चुरा लिया, जिसकी मंदिर द्वारा 23 तारीख की रात को रिपोर्ट दखल की गई, मंदिर में चोरी की दखल लेते हुई. अतिश कांबळे ने थानेदार अजय अहीरकर के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल शिवाजी घुगे,प्रवीण मेश्राम,अक्षय नन्नारे,ड्राइवर मुजफ्फर खान ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को अलग-अलग जगह से अटक किया, पूछताछ में या सभी लोहा जंगल में छुपाने की बात आरोपियों ने काबुल की तथा चुराया गया सभी लोखंड पोलिस द्वारा जप्त किया गया, आरोपियों पर 379/34 के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायालय में हाजिर किया गया किया गया, दोनों आरोपियों को न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया,
सदर करवाई में थानेदार अजय अहिरकर, हेड कांस्टेबल शिवाजी घुगे, मुजफ्फर, प्रवीण मेश्राम अक्षय नन्नवरे ने कारवाई की