तलेगांव में धूमधाम से मनी ज्योतिबा फुले की जयंती,सत्यशोधक माली समाज का आयोजन।।

0
4
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।।स्थानीय सत्यशोधक माली समाज की ओर से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी यहां के श्री गुरुदेव मंगल कार्यालय में क्रांति सूर्य ज्योतिबा फुले की जयंती अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था।इस समय कार्यक्रम की अध्यक्षता वासुदेव चौधरी ने विभूषित की तथा प्रमुख रूप से दिनेश भाऊ प्रभाकर बेले मंचासीन थे।इस समय सरपंच मिनाक्षी ठाकरे,रमाकांत इंगोले उपसरपंच,सदस्य ग्रा.पं.मनोज आठवले,पुरुषोत्तम उड़ाखे, दिलीप पेंदाम, भारती चूटे,रौशनी गुलहाने ,संगीता गावली व आशा ठाकरे आदि हाज़िर थी।प्रथम छत्रपति शिवाजी महाराज व ज्योति राव फुले व सावित्री बाई फुले के फ़ोटो का पूजन किया गया व अतिथियों का स्वागत किया गया।

उपस्तिथ मान्यवरों ने ज्योति बा फुले व सावित्री बाई फुले के माली समाज हेतु किये कार्यो पर प्रकाश डाला व उनके विचारों को सभी समाजबंधुओं ने अंगीकार करने पर ज़ोर दिया।कार्यक्रम की सफलता हेतु सत्यशोधक माली समाज के अध्यक्ष मनीष कुयटे, उपाध्यक्ष रमाकांत इंगोले,सचिव कैलाश सहारे व पुरुषोत्तम उड़ाखे,उत्तम पुसदकर आदि ने अथक परिश्रम किया।कार्यक्रम का संचालन दीपाली ढाकूलकर ने किया इस समय बड़ी संख्या में माली समाज के महिला,पुरूष, युवक ग्राम के नागरिक हाज़िर थे।

veer nayak

Google Ad