तलेगांव दशासर।।स्थानीय थाना क्षेत्र के हद्द में आने वाले ग्राम कामनापुर में कल शाम 5.00 से 5.15 बजे के दरमियान एक विधिसंघर्षित बालक नाबालिग पुत्र ने अपनी सगी माँ को सिगरेट,शराब पीने से मना करने पर कुल्हाड़ी से सर पर मारकर गम्भीर जख्मी कर दिया था जिसमे उसकी उपचार के दौरान यवतमाल अस्पताल में मौत हो गयी।प्राप्त पुलिस जानकारी नुसार कामनापुर ग्राम में घटित घटना मे मृतक उषा बाई शंकर चामलाटे 50 वर्ष रा. कामनापुर यह अपने परिवार में विधिसंघर्षित बालक के साथ रहती थी तथा मजदूरी करके जीवनयापन करती थी।वह अपने विधि संघर्षित बालक(पुत्र) के नियमित शराब खोरी व सिगरेट कि लत से परेशान थी तथा उसे हरदम शराब व सिगरेट की आदते छोड़ने मना करती थी।घटना वाले दीन 31 मार्च को 5.00 से 5.15 के दरमियान उसने अपने नाबालिग विधिसंघर्षित बालक(पुत्र) को शराब व सिगरेट पीने से रोका जिसपर गुस्से में आकर उसने कुल्हाड़ी से अपनी माँ के सर पर वार कर ज़ख्मी कर दिया था।जख्मी हालत में उसे प्रथम धामणगांव व पश्चात यवतमाल रेफर किया गया जहाँ उसपर उपचार शुरू रहते उसकी रात 10.00 बजे के लगभग मौत हो गयीं।तलेगांव पुलिस ने मृतक के विधिसंघर्शीत बालक( 17 वर्षीय पुत्र) के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज किया है आगे की जांच थानेदार रामेश्वर धोंडगे के मार्गदर्शन में जारी हैं।