चांदूर रेल्वे / देर आए दुरुस्त आए, की तर्ज पर आखिरकार स्थानीय नगर परिषद द्वारा शहर के मुख्य नालो की साफ-सफाई अभियान की शुरुआत शुक्रवार से की गई, जिसके लिए भाजपा विद्यार्थी आघाड़ी के जिला अध्यक्ष तेजस वाढ तथा वार्ड क्र एक के नागरिक द्वारा गुरुवार को नगर पालिका के मुख्य अधिकारी को नाला साफ सफाई करने हेतु निवेदन दिया गया था,
शहर में तीन मुख्य बड़े नाले है जो शहर के मुख्य बस्तियों में से होकर गुजरते हैं, इन नालों में कटेरी झाड़ झाड़ू गंदगी कचरा पड़ा है,इन नालों की साफ-सफाई न होने से आजू-बाजू की बस्ती में मच्छरों के प्रकोप के साथ-साथ बीमारियां भी बढ़ रही है, नालों में कचरा, काटेरी झाड़, होने के कारण बारिश के दिनों में यह नाले जाम हो जाते हैं, जिस के कारण यहां रहने वाले लोगों के घरों में नालों से बहने वाला बारिश का पानी घुस जाता है,जिस कारण यहां रहने वाले लोगों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक परेशानी भी झेलनी पड़ती है, इससे निजात पाने के लिए गुरुवार को भाजपा विद्यार्थी आघाडी के जिल्हाध्यक्ष तेजस वाढ तथा वार्ड क्र एक के नागरिकों ने स्थानीय नगर पालिका में मुख्य नालो की साफ सफाई को लेकर निवेदन दिया था, इससे पहले भी कही बार विविध संघटनेने इन नालों की साफसफाई को लेकर स्थानीय नगरपालिका मे निवेदन दिये है, आखिरकार शुक्रवार से शहर के मुख्य नालों की नगर पालिका द्वारा साफ सफाई अभियान की शुरुआत की गई, जिसकी वार्ड क्र एक में सराहना की जा रही है,