तलेगांव दशासर।।कल सर्वत्र डॉ .भिमराव बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती बड़े धूमधाम व श्रद्धा भाव से मनाई गयीं।इसी के तहत ग्राम मे भी डॉ.आंबेडकर जी की जयंती पर भव्य रैली का आयोजन यहाँ पर बड़े उत्साह व हर्षोल्हास के साथ किया गया।यहाँ यह रैली सिद्धार्थनगर से डीजे व ढोल ताशो के धुनपर पाणी की टँकी,भीमनगर गयी जहाँ महात्मा गौतमबुद्ध व डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर के मूर्तियों पर हारार्पन कर वहाँ से जयस्तंभ,श्री छत्रपति शिवाजी महाराज चौक,शहीद दीपक ठाकरे चौक से वार्ड नं2 की झोपड़पट्टी में पोहंची जहां डॉ आंबेडकर व गौतमबुद्ध की मूर्तियों कि पूजा व अर्चना की गई।
वहां से यह रैली जय भीम के नारों व हम भीम के दीवाने हैं आदि गीतों की धुनपर नाचते नीला रंग उड़ाते बस स्टैंड,महाकाली पूरा व सौदागर पूरा से वापस सिद्धार्थनगर में विसर्जित कि गयी जहां पूजा अर्चना व डॉ.बाबा साहेब आंबेडकर,तथागत गौतमबुद्ध व ज्योतिबा फुले के मूर्तियों की पूजन की गयीं।इस भव्य डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर रैली की सफलता हेतु ग्राम के सभी बौद्ध अनुयाइयों ने परिश्रम किया तथा इस समय बड़ी संख्या मे बौद्ध उपासक,उपासिका,युवा,युवतियों के साथ ही ग्राम पंचायत सरपंच,उपसरपंच व नन्हे मुन्नों का समावेश था।