तलेगांव दशासर।। स्थानिय ग्राम पंचायत के पिछले कुछ माह से रिक्त पड़े रोजगार सेवक पद को कल नया रोजगार सेवक मनोज आठवले के रूप में मिल गया है।बता दे कि पिछले पांच माह से यहाँ पर राजनैतिक उठापटक के चलते तत्तकालीन रोजगार सेवक ने अपने इस्तीफ़ा दे दीया था जिससे ग्राम पंचायत के साथ ही महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना व घरकुल योजना फलोद्यान जैसे कामो पर उसका भारी असर देखने मिल रहा था।कल ग्राम पंचायत द्वारा गुरुदेव मंगल कार्यालय तलेगांव मे ग्राम सभा का आयोजन किया गया था जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया था।उस सभा में मतों के ज़रिए रोजगार सेवक के चयन की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें 93 मत लेकर ग्राम पंचायत सदस्य मनोज आठवले को जनता ने ग्राम रोजगार सेवक पद पर बिठाया।इस समय ग्राम पंचायत सरपंच मिनाक्षी ठाकरे,उप सरपंच रामाकांत इंगोले, जीप. पूर्व सदस्य अनिता मेश्राम, ग्रा.पं.सदस्य पुरूषोत्तम उड़ाखे,मनीष कुयटे,गजु झिटे,आशा ताई ठाकरे,सुचिता ताई चकधरे,संगीता ताई गवली,पूर्व ग्राम पंचायत सरपंच श्याम घाटे, पूर्व सदस्य विनोद ठाकरे,राजू मेश्राम, साहेब रावजी विरुलकर सहित नागरिक उपस्तिथ थे।
Home आपला विदर्भ अमरावती मनोज आठवले बने तलेगांव ग्रा.पं.के रोजगार सेवक,पांच माह बाद मिला नया रोजगार...