तलेगांव दशासर।।आज यहाँ के प्रगतिशील किसान भरत लोया के खेत मे भव्य किसान मेला व मधु मक्का निरीक्षण का कार्यक्रम ग्लोएबल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के माध्यम से आयोजित किया गया था।इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में गणेशजी के.वही पॉली शेट्टी सोमा सुंदरम कंपनी संचालक आंध्र प्रदेश व कार्यक्रम कि अध्य्क्षता अशोक जी दारके संचालक ग्रोएबल कंपनी नाशिक उपस्तिथ थे।मंच पर सुधाकर रेड्डी इंडस मेघा फूड्स पार्क संचालक इंदौर,सरपंच मिनाक्षी ठाकरे,पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेंद्र रामावत,रूपेश जी कणसे रुख्माई इंजिनियरिंग कंपनी नाशिक वही कृषि भूषण पुरस्कार प्राप्त भरत जी लोया,संगीता गवली सदस्य ग्रा. पं. आदि उपस्तिथ थे।प्रथम श्री छत्रपति शिवाजी महाराज के फोटो का अतिथियों ने मालार्पण कर पूजन किया वही अतिथियों का सम्मान व सत्कार किया गया।
बता दे कि ग्रोएबल फार्मर प्रोड्यूसर यह किसानों के हितों के लिए व उन्हें उन्नत खेती तथा नई तकनीकी खेती के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य करती है जिसका प्रमाण छोटी क्लिप के ज़रिए दिखाया गया वही किसानों को मधु मक्का की खेती को लगाने पर मार्गदर्शन अतिथियों ने किया।सभी लोगो ने अपने विचार व ग्रोएबल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के किसानों के लिए किए जाने वाले युद्धस्तर के कार्यक्रम के बारे में मनोगत प्रस्तुत किये।इस अवसर पर कृषि क्षेत्र में उत्तम कार्य करने के लिये भरत सेठ लोया प्रगतिशील किसान तलेगांव को उत्कृष्ट किसान पुरस्कार से ग्रोएबल फार्मर कंपनी की ओर से सम्मानित किया गया।उसी तरह पंकज दगड़कर,अमोल याउल का भी उत्कृष्ट किसान पुरस्कार से पुतस्कृत किया गया।पुरस्कार प्राप्त सभी किसानों में विशेष रूप से भरत सेठ लोया ने अपने मनोगत में उनकी मेहनत व लगन से ही उत्कृष्ट किसान का सम्मान प्राप्त करने व सभी उपस्तिथ किसानों को उन्नत खेती करने के अपने अनुभव साझा किये।कार्यक्रम का प्रस्ताविक अशोकजी दारके संचालक ग्रोएबल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी नाशिक ने कंपनी के कार्यो पर प्रकाश डाला वही रूपेशजी कणसे ने भी अपने अनुभव व किसानों के प्रति उनकी मेहनत व प्रयत्नों का बखान किया।कार्यक्रम के दरमियान क्लिप के माध्यम।से किसानों को उत्कृष्ठ खेती व फ़ल, मकाई आदि के बुआई करने के लाभ व तकनीक जानकारी प्रदान की गयी।इस समय धामणगांव तहसील के किसानों की व ग्राम वासियों की भारी उपस्तिथि रही सभी ने कार्यक्रम के बाद सुरुचि भोज का आस्वाद चखा।संचालन वानखड़े साहेब ने तथा आभार रूपेशजी कणसे ने माना कार्यक्रम की सफलता हेतु ग्रोएबल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड व उत्कृष्ट किसान पुरस्कार से सम्मानित भरत जी लोया जी ने अथक प्रयास किया।