तलेगांव दशासर।।इन दिनों जहाँ चुनावी दौर चल रहा है वही दीपावली की ख़रीदी व स्कूली छात्रों को दीपावली का अवकाश मिलने से बसों पर भिड़ बढ़ गई हैं।अमरावती से वर्धा,चंद्रपुर,हिंगणघाट वही यवतमाल,पुलगांव मार्ग पर सैकड़ों बसेस की फेरिया चलती है मगर यह बस गाड़ियां अपने गन्तव्य की सही सलामत पोंहचती भी है या नही ऐसी घबराहट यात्रियों को लगी रहती है।यह एसटी बस दिखने में तो अच्छी व सुंदर लगती है परंतु जब यह शुरू होती हैं तब पूरा शरीर ही मसाज होजाता है तथा खटखट व धड़ धड़ से बात करना भी मुश्किल होता है।उसी तरह यह खटारा बसेस कभी जंगल मे तो कभी बीच रास्ते मे तथा पहाड़ियों में फेल होने से यात्रियों को अपने मंज़िल तक जाने में भारी असुविधा होती है।वही यह बसेस वहाँ बंद होकर खड़ी रहती है जहाँ पीने पाणी नही नाही कोई साधन नही होता है तथा कई कई देर दूसरी पर्यायी बस भी उपलब्ध नही होती है जिससे एस टी बस का सफर यात्रियों के लिये तकलीफदेह बनता जा रहा हैं।संबंधित विभाग महामार्ग पर तथा दूरदराज़ दौड़ती बसेस अच्छी व 100% फिट हो ऐसी बसेस दौड़ाकर यात्रियों को अच्छी व उमदा सेवा प्रदान करें।
Home आपला विदर्भ अमरावती महामार्ग पर दौडरहि खटारा बसे,यात्रीयो के लिए सफ़र बना सर दर्द,जंगलों,बीच रास्ते...