तलेगाव दशासर :-समीप के कामनापूर घुसली व वाढोणा ग्राम में हाल ही में विश्व् हिंदू परिषद व बजरंग दल शाखा बोर्ड का अनावरण व शाखा का उदघाट्न किया गया. धामणगाव प्रखंड के विश्व् हिंदू परिषद व बजरंग दल शाखा का उदघाट्न व बोर्ड का अनावरण विश्व् हिंदू परिषद अमरावती ग्रामीण जिला मंत्री श्री रुपेश जी राऊत, जिला सह मंत्री योगेश जी, प्रखंड मंत्री विशाल तिरमारे, भावराव जी बगाडे.
(अध्यक्ष गुरुदेव सेवा मंडल तळेगाव )कि प्रमुख उपस्तीथी में किया गया. इस समय जय पाल बांते बजरंगी तळेगाव, नितीन वाघाडे, गौरक्षक कुशल लोया,सह गौ रक्षा प्रमुख अविनाश बाबरे, अभय पेंदाम, हर्षल जोशी, प्रफुल्ल दुधे व बजरंग दल व विश्व् हिंदू कार्यकर्ता हाज़िर थे