तलेगांव में धूमधाम से मनी ईद,गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद।।

0
5
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।।स्थानीय ग्राम में आज ईदुल्फितर का पर्व बड़े धूमधाम व खुशी तथा शांति से मनाया गया।यहाँ के ईद गाह पर आज सुबह ईद की नमाज़ सुबह 8.30 बजे अदा की गई।मरकज़ मस्जिद जयस्तंभ चौक के इमाम हाफ़िज़ हलीम साहब ने ईदुल फितर की नमाज़ व खुतबा पढ़ाया।आज सुबह से ग्राम में ईद की नामज़ की त्यारियो में समाज बंधुओं व्यस्त थे वही इस समय नन्हे मुन्नों का जोश सातवे आसमान पर देखने मिला।नमाज़े ईद के बाद सभी ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी व गले मिलकर खुशियां बांटी।इस समय ईदगाह पर तलेगांव के थानेदार रामेश्वर धोंडगे भी अपने दल के साथ हाज़िर थे उन्होंने भी सभी से हाथ मिलाकर व गले मिलकर सभी को ईद की शुभेच्छाए दे कर खुशियां बांटी।इस समय तलेगांव के बड़ी संख्या में नागरिक,बच्चे,पुलिस कर्मियों के साथ ही समाजबंधु हाज़िर थे।

वक्फ बिल के खिलाफ काली पट्टी बांधकर नमाज़ की अदा।

आज यहाँ नमाज़े ईद बडी श्रद्धा व खुशी से मनाई गई सभी ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।इस समय बड़ी संख्या में समाजबंधुओ ने बाजू पर काली पट्टी बांधकर वक्फ बिल के खिलाफ अपनी नाराज़ी दर्ज की।

veer nayak

Google Ad