चांदूर रेल्वे। /पिछले कई वर्षों से शासन की ओर से 65 वर्ष आयु के ऊपर के वृद्ध महिला व पुरुषों को श्रावण बाल योजना व संजय गांधी योजना के अंतर्गत 1500 /रु इस योजना के अंतर्गत दिए जा रहे हैं, जिस का वृद्ध महिला व पुरुषो के जीवन व्यापन मे हात भर लग रहा है, यह योजना चालू करते समय सभी कागदपत्र की पूर्तता वृद्ध महिला व पुरुषो द्वारा की गयी थी, तभी उन्हे इस योजना का लाभ मिल रहा है,
लेकिन शासन की और से 26/3/2024 के पत्र नुसार इन सभी लाभार्थीयो के खाते मे थेट पेन्शन स्वरूप दी जाने वाली यहा रक्कम जमा करने के लिए फिर से इन लाभार्थीयो को उम का पुरावा ,मोबाईल क्र बँक खाते से लिंक करना, तथा आधार कार्ड की झेरॉक्स,जैसे कागजात संबंधित गांव के पटवारी कार्यालय में 31/05/2024 तक जमा करणे को कहा गया,
इन कागजों की पुर्तता करने के लिए वृद्ध महिला व पुरुष भीषण गर्मी के 42 /43 डिग्री तापमान में तहसील कार्यालय में दर-दर भटकते दिखाई दे रहे हैं,
वृद्ध महिला पुरुषों के आधार कार्ड में उस समय तारीख तथा महिना डाला हुआ नही था, केवल वर्ष डाला हुआ था, अब ऐसे वृद्ध महिला व पुरुषो को आधार कार्ड मे तारीख तथा महिना डालने के लिए सेतु के चक्कर काटने पड रहे है,
तो वही जन्म दाखला पुरावे के लिए स्कूल टीसी, कोतवाल बुक की नकल के लिए यही वृद्ध महिला व पुरुष तहसील तथा तहसील तथा संबंधित कार्यालय में भटकते नजर आ रहे हैं ,
चांदूर रेल्वे तहसील में संजय गांधी निराधार योजना 3618/ श्रावण बाळ योजना के 12, 393 /वृद्ध बाळ योजना के 2406/ तथा विधवा व अपंग योजना के 86 लाभार्थी है तहसील में है