चांदूर रेल्वे/ रास्ता दुकान (कंट्रोल) के माध्यम से सर्व सामान्य नागरिकों को मिलने वाला अनाज पिछले 21 जुलाई से ई पोस् मशीन बंद होने के कारण वितरण नहीं किया जा रहा ,इस की नागरिकों को जानकारी नहीं होने से वह कंट्रोल धारक की ओर चक्कर काट रहे, बता दे की तालुका में जुलाई महीने के 18,19, तारीख को सभी रस्ता दुकानों(कंट्रोल) में नागरिकों के लिए अनाज आ गया था, तीन दिन अनाज का दुकानदार द्वारा वितरण भी किया गया, लेकिन 21 जुलाई से अचानक सर्वेयर डाउन होने के कारण कंट्रोल धारको की ई पोस मशीने बंद पड़ गई, अब तक यह सभी मशीन बंद पड़ी है, जिस कारण सैकड़ो अनाज धारक अब तक अपना अनाज लेने से वंचित है,वही इस महीने को खत्म होने के लिए केवल एक दिन बचा है, मिली जानकारी के अनुसार जुलाई महीने का अनाज अगस्त महीने में मिलने की संभावना जताई जा रही है.