तलेगाव दशासर :-स्थानीय पट ग्राम के विदर्भ केसरी पट मैदान पर पिछले 15 जनवरी से जारी भव्य शँकर पट में आज 18 जनवरी को महिला आरक्षित पट का शानदार उदघाटन आज दो पहर 12.00 बजे संपन्न हुआ.इस समय प्रमुख रूप से धामणगाव कि समाजसेविका व भाजपा नेत्री सौ. अर्चना ताई रोठे उपस्तिथ थी इस समय सौ. पुष्पा ताई देशमुख,सौ. शुभांगी शिवाजी राव देशमुख,भारती चुटे, संगीता गवळी, मंजुषा ताई देशमुख, अश्विनी बेले, सीमा ताई कुलकर्णी, नीलिमा बनसोड, पांडे मॅडम, थोरात मॅडम आदी उपस्तिथ थे.
आज 5.00 बजे तक यह महिला पट चला जिसमे 25 महिला धुरकरीओ ने जोडीयों को मैदान में अपना दम दिखाया. इसमे प्रथम स्थान धुरकरी लक्ष्मी सोनबावणे कि जोडी राम-सुलतान , दुसरा धुरकरी सोनू शँकर राऊत जोडी गणपती कार्तिक, तिसरा साक्षी ठाकरे कि जोडी हिरा-सितारा ने मैदान मारा जिन्हें अतिथीयो के हाथो पुरस्कार व स्मुर्ती चिन्ह व प्रमाणपत्र वितरित किये गये. इस समय पुष्पा ताई देशमुख, शुभांगी देशमुख, अनिता मेश्राम,सरपंच मिनाक्षी ठाकरे, भारती ताई चुटे, संगीता गवळी, भाले मॅडम, सीमा ताई कुलकर्णी, निलिमा बनसोड,मंजुषा देशमुख, थोरात मॅडम आदी हाज़िर थे.