आनंद मेडिकल के संचालक नंदकिशोरजी पुखराजजी कुचेरिया (आयु 68 वर्ष) का दिनांक 22 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:15 बजे आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र, एक पुत्री, दो भाई और भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
विशेष रूप से उल्लेखनीय बात यह है कि कुचेरिया परिवार ने सामाजिक संवेदनशीलता का परिचय देते सर्वप्रथम नंदकिशोर जी कुचेरिया इनका हरिना नेत्रदान समिती अमरावती मे दोने आखे नेत्रदान कर दी गई है नंदकिशोर जी की भी अंतिम इच्छा देहदान कि थी परिवार ने हमी भरते ही परिवार ने देहदान का निर्णय लिया है। पंजाबराव देशमुख अमरावती इनके सुपूर्द सुबह आठ बजे देहदान दिया जायेगा इसके पूर्व भी इन के बडे भाई कमल किशोरजी पुखराजजी कुचेरिया इनकी भी दोनो आखे और देहदान किया गया था मृत्यु के बाद भी किसी के जीवन में रोशनी देने वाला यह कदम समाज के लिए प्रेरणास्पद बताया जा रहा है। दिनांक 23-4-2025 सुबह 8 बजे तक अंतिम दर्शन मेन रोड आनंद मेडिकल मे रखा गया है**