# बिजली विभाग के निष्क्रियता से आम नागरिक परेशान. # सुबह 6 से 12 तक लाइन बंद रहने से जनता त्रस्त

0
20
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

चांदूर रेल्वे /

पिछले कुछ महीनो से बिजली विभाग के मनमानी रवैया से आम नागरिक परेशान हो रहा है। मार्च,एप्रिल,में महिने के भीषण गर्मी में लाइट ट्रिप होना,बंद होना,जैसी समस्या का सामना तहसील और शहर की जनता कर रही है। पानी न आने से बढ़ती उमस जुलै महिने में हो रही ऐसे में बिजली विभाग रात बे रात लाईट बंद कर नियमबाह्य लोंडशेडिग कर जनता को परेशान किया जाता है। रविवार सुबह हलकी बारिश होने के बाद सुबह 6 घंटे लाइन बंद करना यह बिजली विभाग के लिए आम बात हो गई ऐसे में बीजली विभाग के अधिकारियों को फोन लगाने पर फोन बंद या तो कवरेज क्षेत्र से बाहर की टोन सुनाई देती हैं। अधिकारियों को साप्ताहिक छुटी रहने से जनता की समस्या को नजर अंदाज किया जाता है। इस बे जवाबदार कार्यशैली से बिजली विभाग की निष्क्रियता आमने आ रहे हैं।

मार्च,एप्रिल,मे महीने की भीषण गर्मी के साथ बे समय लाइट बंद और बार बार ट्रिप होने जैसी समस्याओं से बुर्जुक,बिमार,आम नागरिक परेशान हो रहा तथा बार बार लाइन ट्रिप होने से घर और दुकाने में रोजदरार में काम आनेवाले महँगे उपकरण ख़राब होते नज़र आ रहे हैं। जुलै महीने में पर्याप्त बारिश न होने की वजह से उमस बढ रही ऐसे में बिजली विभाग की और से 6 घंटे लाईन बंद हो तो आम नागरिक की हालत ख़राब होना स्वभाविक है । ऐसे समय बिजली विभाग के अधिकारियों का फोन न लगना या कवरेज क्षेत्र के बाहर की टोन सुनाई देना यह आग बबुला करन देने जैसी बात है। रविवार सुबह हलकी बारिश के बाद सुबह 6 बजे से 12 बजे तक लाइन बंद कर आम नागरिक को परेशान करने वाली घटना शहर और तहसील में आडे दिन होते दिखाई देती है। तकनीकी खराबी और छोटी मोठी समस्या का कारण बताकर घंटो बिजली बंद कर लोंडशेडिग करना यह चांदूर रेल्वे तहसील के बिजली विभाग के लिए आम बात हो गई है। बिजली विभाग के मनमानी रवैया से आम नागरिक त्रस्त होता दिखाई दे रहा साथ ही इस विभाग के अधिकारों की निष्क्रियता खुलकर आमने आ रहे हैं। ऐसी चर्चा आम नागरिक शहर तथा तहसील में करता नज़र आ रहा है।

# मेन लाइन में 4 जगह फाल्ट रहने समय लग गया -: शहर अंभियता दिक्षांत कवाडे

बिजली विभाग शहर अंभियता दिक्षांत कवाडे ने बताया की बीजली विभाग की और से समस्याओं पर ध्यान दिया जाता है। आज मेन लाइन में 4 जगह फाल्ट रहने से ढूँढने और निराकरण करने में जादा समय लग गया रात बे रात लाईन ट्रिप होना यह पक्षियों के चलते होती है।ऐसे में आज सुबह लाइन सुरू करने देरी हुई है।

veer nayak

Google Ad