चांदूर रेल्वे।/ शहर में बढ़ रही अस्वच्छता तथा दूषित पाणी की अनेक समस्याओं को लेकर शहर के नागरिकों ने स्थानीय न प मुख्यअधिकारी को निवेदन द्वारा अवगत कराया, तथा 15 दिनों में समस्या हल न होने पर त्रिव आंदोलन करने की चेतावनी दी.
फिलहाल बारिश का मौसम शुरू होने के कारण शहर के नागरिक बस्ती की छोटी बड़ी नालियो की तुरंत साफ सफाई की जाए,(2) शहर में तीन बड़े नाले है,बरसात पूर्व इन नालों में का कचरा निकाल कर नाले के बाजू में ही डाला गया,जिसके कारण वहां गंदगी फैल गई, इस गंदगी के कारण यहां रहने वाले लोगों को बदबू मच्छरों का त्रास झेलना पड़ रहा है, यह कचरा यहा से उठाने की मांग की गई,(3) शहर में स्थित सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई की जाए (4) शहर में स्थित नालियों में फागिंग फवरनी की जाय ताकि मच्छरों का प्रकोप कम हो सके,(5) रोड पर बढ़ रहें कांटेरी की झाड़(जुडूप)की कटाई की जाए, ताकि आते जाते वाहन चालक को दिक्कत ना हो,(6) 15 अगस्त के पूर्व शहर में स्थित सभी महापुरुषों प्रतिमाओ के पास रंग रागोटी तथा सजावट की जाय (7) पिछले कुछ दिनों से शहर मे नगर परिषद द्वारा दूषित पाणी पुरवठा हो रहा है,जिससे नागरिको को अनेक बिमारीयो का सामना करना पड रहा है,शहर मे हो रहे दूषित जलपूर्ती को तुरंत दुरुस्त किया जाये ताकी शहरवासीयो को स्वच्छ पाणी मिल सके,ऐसी शहर की अनेक समस्याओं को लेकर शहर के नागरिक को द्वारा स्थानीय मुख्य अधिकारी को मंगलवार ता 16/2/2024 को निवेदन दिया गया,तथा आने वाले 15 दिनों में उपरोक्त समस्या हल न होने पर नागरिकों द्वारा त्रिव आंदोलन करने की चेतावनी दी गई,
निवेदन देते समय, माजी न प उपाध्यक्ष देवानंद खूने, हर्षल वाघ, शहजाद सौदागर, सुमित सरदार, महेश कलावटे, प्रकाश रंगारी मनोज गवई के साथ शहर के और भी नागरिक उपस्थित थे,