तलेगांव दशासर।।स्थानीय थाना क्षेत्र के तहत आने वाले अमरावती IC07 समृद्धि महामार्ग गांवनेर तलेगांव महामार्ग मुंबई कॉरिडोर चैनल नं.120+300 पर ट्रक का टायर फूटने का आवाज़ आने से उसे चेक करने उतरे ट्रक कीलीनर की पीछे आये तेज़ गति ट्रक की धड़क से चिथडे उड़ने की घटना घटित हुई।जानकारी नुसार ट्रक नम्बर MP68-ZD3623 के चालक नामे फरदीन खान फ़ज़ल खान 24 वर्ष रा. पठानवाड़ी ब्रह्मणपुर मध्य प्रदेश ने अपनी शिकायत मे कहा है कि वह नागपुर से जालना जा रहे थे।
जब वह तलेगांव थान क्षेत्र के महामार्ग मुंबई कॉरिडोर चैनल नम्बर 120+300 के पास आये तब चालक को ट्रक का पीछे वाला टायर फूटने का आवाज़ आया तो चालक ने क्लीनर मृतक खिजर खान सलीम खान 20 वर्ष रा.पठानवाड़ी ब्राहाणपुर को गाड़ी रोककर उसे टायर चेक करने निचे उतारा तभी पीछे से एक जल्द गति से आते हुये अज्ञात 12 चक्का ट्रक ने उसे उसे पिछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल ही मौत हो गयीं घटना इतनी भयानक थी कि उसके शरीर छिन्न भिन्न हो गया।घटना के तुरंत बाद धामणगांव रेल्वे माहामार्ग केंद्र (देवगांव) ने घटनास्थल पर जाकर बॉडी को उठाकर एम्बुलेंस के जरिये धामणगांव भेजा वही इसकी जानकारी तलेगांव पुलिस को भी दी गयीं जिसपर तलेगांव का दल घटना स्थल पर आगे की जांच शुरू कि है।यह कार्यवाही माहामर्ग पुलिस केंद्र के प्रभारी पिआई.विशाल पोलकर के मार्गदर्शन मे जमादार संतोष गहरवाल,MSF नागेश दीपके, सूरज गायकवाड़ व तलेगांव पूलीस के थानेदार किरण औटे के मार्गदर्शन मे अमर काले व दल ने हिस्सा लिया।