चांदूर रेलवे तहसील संवाददाता
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष चुने जाने पर चाँदुर रेलवे कृषि उपज मंडी समिति की ओर से पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप का भव्य स्वागत किया गया इस विशेष अवसर पर, मंडी सभापती गणेश आरेकर, प्रभाकर वाघ,अतुल चांडक,सुभाष अग्रवाल और सुरेश जाधव ने नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष जगताप का शॉल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंटकर भव्य स्वागत किया।इस स्वागत समारोह में, मंडी समिति के सभी पदाधिकारियों ने वीरेंद्र जगताप को हार्दिक बधाई दी और उनके भावी राजनीतिक एवं सामाजिक सफर के लिए शुभकामनाएँ दीं। सभापती गणेश आरेकर ने अपने भाषण में कहा, “माननीय वीरेंद्र जगताप के नेतृत्व में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस नई ऊँचाइयों को छुएगी। किसानों और आम लोगों के कल्याण के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य हम सभी के लिए प्रेरणादायक हैं।”संचालक प्रभाकर वाघ ने पूर्व विधायक जगताप के सामाजिक योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा, “उनके मार्गदर्शन में, मार्केट कमेटी और कांग्रेस पार्टी चांदूर रेलवे क्षेत्र के किसानों के कल्याण के लिए मिलकर काम करेंगे।”अतुल चांडक, सुभाष अग्रवाल और श्री सुरेश जाधव ने भी जगताप के नेतृत्व और कार्य की सराहना इस समय उपस्थित सभी मंडी संचालक और किसानों का पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप ने आभार व्यक्त किया और कहा, “यह स्वागत केवल मेरे लिए नहीं, बल्कि चांदूर रेलवे के किसानों, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों के लिए है। मैं अपनी नई ज़िम्मेदारी से समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम करूँगा।” उन्होंने किसानों के कल्याण के लिए मार्केट कमेटी के कार्यों की सराहना की तथा भविष्य में किसानों के कल्याण के लिए योजनाओं को संयुक्त रूप से क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया।