बाबा सय्यद अब्दुल लतीफ़ क़ादरी रहेमतूललाह अलैहे का सालाना उर्स सोत्साह मनाया।।

0
11
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।। स्थानीय सभी जातीय धर्मो के लिए श्रद्धा का स्थान रखने वाले तथा पूरे विदर्भ के लोगो के चहेते बाबा सय्यद शाह अब्दुल लतीफ कादरी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स यहाँ बड़े धूमधाम व श्रद्धा भाव से मनाया गया।इस समय उर्स में भारी संख्या मे जायरीन व उनके चाहने वालो की भारी उपस्तिथी देखने मिली दरगाह शरीफ में रात 10 बजे संदल व चादर चढ़ाई गयी व कुरआनखानी फातेहा ख़्वानी के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ वही प्रभारी थानेदार शरद अहीर ने भी श्रद्धासुमन अर्पित कर अपनी हाज़री दर्ज की थी उनके साथ दुय्यम थानेदार राहुल वानखड़े,खुपिया जितेंद्र राउत व कर्मी गौतम गवले भी थे।प्रभारी थानेदार शरद अहीर का उर्स कमेटी की ओर से शाल व फूल माला से स्वागत अहसान भाई, शमसुद्दीन भाई, सिराज लाखानी,सुल्तान भाई आदि ने किया।


पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप ने चढ़ाई चादर।।

 


इस संदल में विशेष रूप से पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप ने अपनी हाज़री देकर अकीदत व श्रद्धा की चादर चढ़ाई।इस समय उनका शाल व फूल देकर स्वागत दरगाह कमेटी की है से किया गया ग्राम पंचायत सरपंच व उपसरपंच का भी स्वागत किया गया।उनके साथ ही उपस्तिथ सभी का भी स्वागत किया गया।कार्यक्रम की सफलता हेतु अब्दुल अहसान,शम्सूद्दीन भाई, सिराज लाखाणी,इरशाद भाई,शेख़ रहीम उर्फ शेखू भाई, तनवीर खान,रियाज़ खान,सलमान शेख,सुल्तान शेख आदि ने परिश्रम किये।

veer nayak

Google Ad