तलेगांव पुलिस स्टेशन में पड़े लावारिस 19 दुपहिया वाहनों की नीलामी 25 सितंबर को।।

0
26
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।।स्थानीय पुलिस स्टेशन के आवार मे लावारिस अवस्था मे पड़े 19 दुपहिया वाहनों की नीलामी है उस हालत 25 सितंबर 2025 को 10.00 बजे तलेगांव पुलिस स्टेशन में रखी गई है।पुलिस उपविभागीय अधिकारी चांदुर रेल्वे के आदेश पर रखी गयी इस नीलामी मे भागलेने वाले लोगो को 23 सितंबर 2025 को शाम 5.00 बजे तक पुलिस स्टेशन में खुद हाज़िर रहकर 35,000₹ अनामत रकम भरना अनिवार्य है उसके बाद आये लोगो को नीलामी मे सहभगीता नही दी जाएंगी।नीलामी संबंधि नियम,शर्ते व नीलामी की गाड़ियों के चेसिस,इंजिन व रजीस्ट्रेशन नंबर की लिस्ट ठाणे के नोटिस बोर्ड पर लगाई गयी है ।वही जिस वाहनों की नीलामी की जाने वाली है वह वाहन देखने हेतु पुलिस स्टेशन आवार मे उपलब्ध हैं लाइसेंस धारक भंगार व्यवसायियों से इस नीलामी में ज़्यादा से ज़्यादा सहभगीता दर्शाने का आव्हान तलेगांव पुलिस स्टेशन की ओर से प्रेस विज्ञापती जारी कर किया गया है।

veer nayak

Google Ad