धामणगाव रेल्वे :-आनंद मेडिकल के संचालक नंदकिशोरजी पुखराजजी कुचेरिया इनका 68 की उम्र मे 22-4-2025 दोपहर 12-15 को आकस्मिक निधन हो गया इनके पश्चात इनकी धर्म पत्नी दो पुत्र एक पुत्री दो भाई भरापुरा परिवार छोडकर गये हरिना नेत्रदान समिती मे स्वर्गीय नंदकिशोरजी कुचेरिया इन्होने नेत्रदान करणे का संकल्प किया था एवं उनके परिवार ने दिनांक 22-4-2025 को हरिना नेत्रदान समिती को नेत्रदान किया गया दिनांक 23-4-2025 सुबह 8-30 पर स्थानीय निवासस्थान आनंद मेडिकल्स मेन रोड से वैकुंठ मार्गे प्रस्थान होगा.