तलेगांव दशासर।। विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद गड़जोड व युति के बीच प्रत्याशियो को लेकर भारी माथापच्ची का दौर चला सत्ता पक्ष ने पहले अपना प्रत्याशी घोषित किया।पहले टप्पे मे नामांकन की प्रक्रियाओं का दौर चल रहा है उसी मे इधर से उधर दौड़ भागने का भी माहौल तेज़ हो चुका है उसीमें अब चौपाल चर्चाओं में भी तेज़ी आती देखने मिल रही हैं।धामणगांव विधानसभा क्षेत्र में कुल तीन तहसीलों चांदुर,नांदगांव खंडेश्वर का समावेश है जिसकी मतदाता संख्या 3,17,394 है जिसमे 1,60,198 पुरुष तो 1,57,094 महिलाओं के साथ ही दो तृतीय पंथी मतदाता है।इस बार भी 2019 विधानसभा चुनाव की तरह ही मुख्य रूप से तीन प्रत्याशियो के बीच 2024 के इस रणसंग्राम की लढत देखने मिलेंगी तथा मुख्य लढत भाजपा व काँग्रेस के विजय को रोचक बनाने में वंचित बहुजन आघाड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी तथा चौथी प्रहार पक्ष ने भी एंट्री करने से पिक्चर मे थोड़ा ट्विस्ट आगया हैं ।देखना यह भी होंगा की क्या भाजपा अपनी दूसरी विजयी पताका फहराएंगी या फिर काँग्रेस परिवर्तन का झेंडा गाढने में सफल होंगी।