नव वर्ष में तलेगाव को विकास कि आंस, बदहाल सडको कि कब बदलेगी किसमत, जनता का सवाल!!

0
18
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगाव दशासर :-पिछले कई वर्ष से स्थानीय ग्राम कि बदहाल सडके ग्रामीण राहगिरो व वाहन धारको के लिये तार कि कसरत बन चुकी हैं जिसपर चलना सर्कस जैसा लगता हैं. यहाँ कि मुख्य मार्गो कि दयनिय हालत ग्राम कि बदकीसमती को बया करती हैं गांव के किसी भी रास्ते से अप गुजरो तो आपको इस गांव का कोई वाली वसीला हैं या नही यह सोचने मजबूर करता हैं.

बस स्टॅन्ड से लेकर कुछ दुर तक ग्रामपंचायत ने रोड बनाया मगर वहा से शहीद दीपक ठाकरे चौक से पोस्ट ऑफिस से जिला परिषद कन्या मराठी शाळा, वहा से शीवाजी चौक से गुरुदेव मंगल कार्यालय, साप्ताहिक बाजार, हनुमान मंदिर से देवगांव अप्रोच रोड से सभी मुख्य मार्ग पुरी तरह उखड चुके हैं जिसपर चलना व वाहनो को दौडाना मानो तार कि कसरत जैसा हैं. वही बरसात में यह मार्ग नरकीय यातनाये देते हैं तथा वाहन चलाना तो दुर पैदल चलना भी दुषवार होता हैं. पिछले वर्ष कुछ मुख्य मार्गो कि बदहाली को दुर करणे व उनकी किसमत को चमकने कि आंस जगी थी मगर छह माह गुजरने के बाद भी तथा 2024 गुजरने पर भी इसका कोई कायकल्प का मुहूर्त नही निकला इसको लेकर ग्रामीण जनता को नये वर्ष में विकास कि यह गाडी पटरी पर दौडणे कि अपेक्षा हैं.

veer nayak

Google Ad