चांदूर रेल्वे। / फिलहाल बारिश का मौसम शुरू होने के कारण शहर में अलग-अलग बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है, इन बीमारियों की रोकथाम के लिए स्थानीय ग्रामीण रुगनाल्या की ओर से मंगलवार 9/7/2024/ से शहर मे साथ रोग संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें शहर के घर-घर जाकर इन बीमारियों की जानकारी नागरिकों को दी जा रही है,इस गुह भेट में ज्यादा तर नागरिकों ने शहर में हो रहे दूषित पानी पुरवठा के बात कबुली,
बारिश के मौसम में डायरिया, मलेरिया,डेंगू,बुखार,वायरल फीवर,जैसी बीमारिया बढ़ रही है, शहर के ग्रामीण रुग्णालय के साथ-साथ खाजगि दवाखानो में भी दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है,इसकी रोकथाम के लिए स्थानीय ग्रामीण अस्पताल के आरोग्य विभाग की ओर से घर-घर जाकर साथ रोग संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है, तथा इन बीमारियों की रोकथाम के लिए नागरिकों को उचित मार्गदर्शन भी किया जा रहा है,वहीं शासन स्तर पर इन बीमारियों की रोकथाम के लिए स्थानीय नगर परिषद को सूचित किया गया, तथा इसके लिए उचित उपाय करने की सूचना भी दी गई,जिस में शहर की नालियों की नियमित साफ सफाई करना, रास्तों पर पड़े खड्डे में मुरम डाल के उन्हें बुझाना, शहर में दूषित पानी पुरोठा ना हो होने देना, जल वाहिनी लिकेज हो तो उसे तुरंत दुरुस्त करना, शहर का परिसर स्वच्छ रखना, मच्छरों की रोकथाम के लिए नालियों में फागिंग फवरनी करना जैसे उपाय नगर परिषद को करने के लिए कहा गया, आने वाले समय में उपरोक्त उपायों पर स्थानीय नगर परिषद कहां तक उपाय योजना करती यह आने वाला समय बताएगा ताकि शहर में यह बीमारिया और ज्यादा न फैल सके, इस अभियान को सफल बनाने के लिए आरोग्य विभाग की ओर से दत्ता मुधोळ, सविता दुर्गे सुनंदा राठोड, परिश्रम कर रहे है,