चार दिवसीय शँकर पट में उमडा जण सैलाब,सैकडो बैल जोडीयों ने दिखाया दम, महिला भी रही आगे

0
62
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगाव दशासर :-स्थानीय देढ सौ साल कि पुरातन परंपरा शंकर पट (बैल जोडी )स्पर्धा यहाँ प्रति वर्ष मकर संक्रांती के दुसरे दिन से यानी 15 जनवरी से शुरु होती हैं जिसका समापन महिला आरक्षित बैल जोडी स्पर्धा के साथ होता हैं. इस वर्ष भी यह भव्य शंकर पट बैल जोडी स्पर्धा 15 जनवरी से विधिवत दाणी (मैदान )व बैल जोडीयों कि पूजा के बाद अतिथीयो के हाथो हुआ. प्रथम तीन 15 जनवरी को दो दाणी(दो बैल जोडी )पट संपन्न हुआ तथा 16जनवरी से अतिथीयो के हाथो एक दाणी (एक बैल जोडी )बैल जोडी स्पर्धा का आगाज हुआ जो 17 जनवरी तक चला तथा 18 जनवरी को महिला आरक्षित पट बैल जोडी स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस तीन दिवसीय शँकर पट व महिला आरक्षित बैल जोडी स्पर्धा का अंतिम दिन 18 जनवरी को पुरस्कार मान्यवरो के हाथो वितरण हुआ.इस एक दाणी अ गट पट का प्रथम पुरस्कार शिवानी राठोड दगडसर कि जोडी रुबाब – काशी 10.12 सेकंड,द्वितीय पुरस्कार जुरावर खान पठाण सावंगी मग्रापूर कि जोडी देवा -तेजा 10.14 सेकंड तो तृतीय पुरस्कार निशू अनामिका राठोड बैतुल कि जोडी जोविंदा -मिझाईल 10.20 सेकंड को अतिथीयो ने दिया इस पट में कुल 16 पुरस्कार दिये गये.वही एक दाणी (एक बैल जोडी )स्पर्धा के क गट में प्रथम पुरस्कार गणेश कावळकर वाढोणा कि जोडी बादल-सर्किट 10.17, दुसरा पुरस्कार अमोल भैसे चांदुर रेल्वे कि जोडी रुद्रा -भीमा 10.18 तथा तृतीय इनाम निलेश काळमेघ गोंधली कि जोडी फायर -लकी 10.24 को दिया गया इस पट में कुल 16इनाम दिये गये. उसी में 18 जनवरी को आयोजित महिला आरक्षित शँकर पट (बैल जोडी )स्पर्धा में प्रथम इनाम लक्ष्मी सोनबावणे कनिमिरजापूर,द्वितीय इनाम सोनू शंकर राऊत तलेगाव तथा तृतीय पुरस्कार साक्षी ठाकरे कनिमिरजापूर को प्रदान किया गया. प्रथम दो दाणी पट का उदघाटन सांसद अमर काले व पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप कि प्रमुख उपस्तीथी में किया गया वही 16 जनवरी से 17 जनवरी के एक दाणी पट का उदघाटन विधायक प्रताप दादा अडसड के हाथो तथा पूर्व सांसद रामदासजी तड्स कि प्रमुख उपस्तिथी में संपन्न हुआ.महिला आरक्षित पट(बैल जोडी )स्पर्धा का उदघाट्न डाक्टर अर्चना ताई रोडे अक्का के हाथो तथा पुष्पा ताई देशमुख कि प्रमुख उपस्तीथी में हुआ . इस महाराष्ट्र भर में प्रख्यात शंकर पट बैल जोडी स्पर्धा में महाराष्ट्र ही नही तो मध्यप्रदेश व मराठवाडा, विदर्भ भर से नामवर बैलजोड्या इस पट में शामिल हुई थी तथा इस पट में चार दिवसीय आयोजन में लगभग 4 लाख से उपर पटप्रेमियो ने अपनी उपस्तीथी दर्शयी.इस पट कि सफलता हेतू कृषक सुधार मंडळ के अध्यक्ष शिवाजी देशमुख,उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह निंबाळकर, सचिव अनंत देशमुख,अनंत बगाडे, श्रेयस देशमुख, बंटी देशमुख, अशोक राव गायकवाड, मनोज ढोबले, रवी चुटे, पोमेश थोरात, माणिक बगाडे, सचिन वैध,विवेक सराफ, संजय हागे, डॉ. विनोद देशमुख, पंकज गायकवाड, भैय्या देशमुख, साखरकर, किशोर मेश्राम,चरण खरासे, वही महिला पट हेतू शुभांगी देशमुख, मंजुषा देशमुख,भारती चुटे, मीनाक्षी ठाकरे, संगीता गवळी, थोरात मॅडम, कावळे मॅडम, पांडे मॅडम, निलमा बनसोड, सीमा कुलकर्णी, आदी महिलाओ ने परिश्रम किये.

सुचारू कानून व्यवस्था…

इस चार दिवसीय शंकर पट व पटेश्वर मंदिर यात्रा में तळेगाव पुलिस स्टेशन के ठाणेदार रामेश्वर धोंडगे ने अपने मातहत कर्मीयो के साथ इस पट में कानून व्यवस्था को चोख व तंदुरुस्त रखी व चार दिवसीय यह भव्य आयोजन शांती से संपन्न कराने में अनमोल कामगिरी कि वही महा मार्ग पुलिस केंद्र देवगांव कि प्रभारी अधिकारी माया चाटसे मॅम ने भी रस्ता सुरक्षा मोहीम अंतर्गत देवगांव,धामणगाव, चांदुर, पुलगाव -नागपूर – औरंगाबाद सुपर एक्सप्रेस हाय वे पर निरंतर पेट्रोलिंग जारी रखी व किसी भी अप्रिय घटना नही होने कि खबतदारी ली.

veer nayak

Google Ad