मतदान को लेकर प्रशासन की तयारी पूर्ण. 378 बूथ पर 1700 कर्मचारी करवाएंगे आज मतदान, सभी साहित्य लेकर कर्मचारी अपने-अपने बूथ पर रवाना

0
81
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

चांदूर रेल्वे/ लोकसभा चुनाव को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कमर कसलि हैं ,जिस की सभी तयारी की जा चुकी है, चुनाव आयोग ने घोषित कार्यक्रम द्वारा वर्धा लोकसभा विभाग में 26 अप्रैल को मतदान होना है, इसी लोकसभा क्षेत्र में धमनगांव विधानसभा क्षेत्र भी आता है,जिस में धमनगांव,चांदूर रेलवे, नांदगांव खंडेश्वर, यह तीन तालुका के मिलाकर धमनगांव विधानसभा क्षेत्र बना है ,

जिसमें लाख3,07,784 कुल मतदाता है जिस में से 1,56,645 पुरुष तथा 1,51,1140 महिला मतदाता है, इन सभी मतदाताओं से मतदान करवाने का जिम्मा स्थानीय उप विभागीय अधिकारी चांदूर रेलवे पर है ,जिसके लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से संपूर्ण तैयारी की जा चुकी है, जिसके लिए 378 बूथ लगाए जाएंगे जिस पर 1700 कर्मचारी तैनात किया जाना है, कोई भी अनुचित प्रकार ना हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से सभी इंतेजामत करवाए गए हैं,

पोस्टल बैलट द्वारा 453 कर्मचारियों ने अभी तक मतदान किया.

veer nayak

Google Ad