तलेगांव दशासर।। स्थानीय थाना क्षेत्र ज तहत आने वाले ग्राम देवगांव के रहवासी 45 वर्षीय युवक की कुँए में गिरने से मौत का मामला आज सुबह प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी नुसार देवगांव निवासी गजानन शंकर ढवले 45 यह शादी शुदा है तथा अपने परिवार के साथ देवगांव में रहता था।वह कल दोपहर से अपने घर से लापता था उसको शराब की लत थी इसलिए घर वालो ने उसका देर रात तक इंतज़ार किया किंतु वह घर नही लौटा था आज सुबह 10 बजे उसको गजु मोरे के खेत के कुँए में मृत अवस्था मे दिखाई देने से उसकी शिकायत पुलिस मे दर्ज की गयी।पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर जाकर उसकी लाश को लोगो की मदद से बाहर निकाला व पंचनामा कर उसे धामणगांव पोस्टमार्टम हेतु भे दिया हैं।उसे दो अपत्य होने की जानकारी है पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर ली हैं।