विधायक प्रताप दादा अड्सड कि मध्यस्थता व गट विकास अधिकारी के लिखित आश्वासन से मामला सुलझा।।
तलेगांव दशासर।।स्थानीय ग्रामवासियों ने पिछले 10 जून से ग्राम पंचायत के घरकुल,सिंचाई कुंए,स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाओं में हुये कथित भ्र्ष्टाचार की जांच करने के लिए बेमियादी अनशन यहाँ की स्टेट बैंक के सामने शुरु किया था।इन योजनाओं के बारे में मई माह की 29 तारीख को आयोजित विशेष ग्राम सभा में हुए कतिथ भ्र्ष्टाचार व अनियमतता का भौतिक व संरचनात्मक ऑडिट कर दोषियों पर उचित कार्यवाही करने का प्रस्ताव पारित हुआ था किंतु इसमें कोई कार्यवाही नही होने पर यहाँ तीन दिनों से बेमियादी अनशन जारी था।आज दोपहर 1.30 बजे के लगभग क्षेत्र के लोकप्रिय युवा विधायक प्रताप दादा अड्सड ने प्रभारी गुट विकास अधिकारी को साथ लाकर अनशन मंडप को भेंट देकर अनशनकर्ताओं कि मांगो को जाना व उनसे सविस्तर विचार विमर्श कीया।इस एक घँटे की बातचीत में अनशन कर्ता ग्रामीणों की ग्राम पंचायत स्तर पर हुए घरकुल, सिंचाई कुंये व स्वच्छ भारत मिशन टप्पा 1में कथित भ्रष्टाचार का भौतीक व संरचनात्मक ऑडिट कर दोषीयो पर कार्यवाही जिला स्तर पर समिती के माध्यम से आगामी दिनो में करने के लिखित आश्वासन के बाद अन्शन करताओ को विधायक प्रताप दादा अडसड के हाथो शरबत पिलाकर अन्शन छुडाया गया.इस समय विधायक प्रताप दादा अडसड, प्रभारी गुट विकास अधिकारी वानखडे,विस्तार अधिकारी निलेश वाघ, जारी साहेब, काळे साहेब विस्तार अधिकारी पंचायत विभाग, अध्यक्ष, ठाणेदार रामेश्वर धोंडगे,तथा ग्रामपंचायत सदस्य, पदाधिकारी, ग्रामीण बाडी संख्या में हाज़िर थे.