दर्यापुर(अमरावती)।।शहर की जानी मानी व प्रख्यात शमीम आज़ाद उर्दू हाई स्कूल ने अपनी परंपरा को कायम रखते हुए 10 वी कक्षा की परीक्षा के परिणामों में इस बार भी उल्लेखनीय सफलता अर्जित कर अपना दबदबा कायम रखा।इस शाला की अरहम फ़ातेमा शेख अख्तर ने 92.20% लेकर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही अनम फ़ातेमा अब्दुल निसार 91.80% द्वितीय तथा अदीबा खानम शेख सलीम 90.40% अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही।उसी तरह शाला की शिफा फ़ातेमा अब्दुल गफूर 87.80%,असफ़िया अनम रहमतूल्लह शाह 86%,नाशरा कशफ़ मोहम्मद अशफाक 85.20%,अरसला सहर सय्यद फारूक 83%,अल्फिया परवीन मोहम्मद कलीम 81.80%,आमना उरूज अब्दुल राजिक 81.80%,अतूफ़ा अंजुम सय्यद शब्बीर 81%,ताबिन्दा महेक अब्दुल खालिक 80.40%,इशरा महरीन शेख इस्माइल 80% ने भी प्रशंसनीय सफलता अर्जित कर अपना अपनी शाला व माता पिता का नाम उज्वल किया है।
इन छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय माता,पिता,संस्था के अध्यक्ष डॉ. मो.नासिर सर, मुख्याध्यापक मोहम्मद नायल मसिर सर,शिक्षक नसरीन खान मेडम,अनवर फ़ातेमा मेडम,अदनान खान सर,मोहम्मद काशिफ सर व अन्य शिक्षकों को दिया है।