तलेगांव दशासर।।हाल ही घोषित 12 कक्षा के परीक्षा परिणाम में यहाँ की जिप. माध्यमिक शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय ने सराहनीय सफलता अर्जित की है।इस शाला के HSSC परीक्षा में कुल 27 छात्र ने हिस्सा लिया था जिसमे से 24 छात्र सफल हुये जिसका परीक्षा फल 90% रहा।इस शाला से प्रथम क्रमांक कु.रंजना प्रदीप सालवन 73.83%,द्वितीय स्थान प्रज्वल अरुण पुसदकर 66.33% तथा तृतीय क्रमांक कु. रौशनी विनोद कुयटे अर्जित किया।इस शाला में इस वर्ष भी लड़कियों ने ही अपना लोहा मनवाया यह सभी छात्राये अपनी सफलता का श्रेय अपने मुख्याध्यापक राठोड़ सर,चव्हाण मैडम, कीर्ति मेडम,नेवारे सर तथा चामलोट को दिया है।इन सभी सफलता प्राप्त छात्रों का मुख्याध्यापक,शिक्षकों के साथ ग्रामीणों ने कौतुक किया है।