धामणगाव रेल्वे
महावीर जयंती जैन समाज द्वारा धामणगाव रेल्वे यहा नगर भ्रमण करके नवनिर्मित जैन स्थानक का भूमिपूजन का आयोजन जैन समाज द्वारा आयोजित किया गया था
जिसमे भूतपूर्व विधायक अरुण भाऊ अडसड, विधायक प्रताप दादा अडसड डी वाय एस पी पाटील साहेब,तहसीलदार अभय घोरपडे कोमल जी बोथरा अमरावती निवासी शीतलजी लुनावत अमरावती निवासी श्रीमती विमला देवी एवं भूपेंद्रजी रवींद्रजी छाजेड परिवार इन के हाथो भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ.