तलेगांव में गरज के साथ अकाली बारिश की दस्तक।।

0
14
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव में गरज के साथ अकाली बारिश की दस्तक।।
तलेगांव दशासर।।आज शाम को 7.00 बजे से क्षेत्र में बेमौसम अकाली बरसात ने हाज़री लगाई जिससे ग्राम की सड़कें जलथल हो गयी।इस अकाली बारिश ने आज बिजली की गर्जना व तेज़ हवाओ से क्षेत्र में अपनी हाज़री दर्ज की जिससे देर रात तक रिमझीम व हल्की तो कभी तेज़ बरसात से ग्राम तरबतर हो गया।इस अकाली बरसात में ग्राम की सड़को के गड्डो में जल जमाव व कीचड़ से बिजली की लुका छीपी में जान हथेली पर रख चलना मजबूरी बन गया है।

veer nayak

Google Ad