कब बनेगी तलेगांव की मुख्य सड़के,बरसात मे बन जाती है तरणताल,गड्डो में भरे पाणी से चलना होता है मुहाल।।

0
0
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।।स्थानीय ग्राम की मुख्य सभी सड़के बदहाली की गिरफ्त में आने से वाहन चालकों व पदचरियो के लिए राह चलना मुश्किल ही नही तो दूभर बन गया हैं।इस ग्राम की लगभग ही नही तो सारी मुख्य सड़के पूरी तरह उखड़ने से गड्डो में समा गयीं है जिसमे बस स्टैंड से दीपक ठाकरे चौक,गुरुदेव मंगल कार्यालय,मेडिकल चौक,नवदुर्गा बंक मार्ग,शिवाजी महाराज चौक,साप्ताहिक बाजार,गुल्हाने किराना से देवगांव अप्रोच रोड,हुनमान मंदिर तक सभी मुख्य मार्ग उबड़ खाबड़ होने से राहगीरों के लिए दर्दे सर बन बैठें है।वही मेडिकल चौक से श्री छत्रपति शिवाजी महाराज चौक तक तो भारी संख्या में गड्डे होने से इस बेमौसम बरसात के पाणी से उसपर बने गड्डे तालाब बन जाते है वही इतने बड़े गड्ढे है कि उसमें गाड़ी अगर गयी तो वाहन चालक बेतोल होकर गिर भी सकता है।वही बस स्टैंड से शहीद दीपक ठाकरे चौक व मेडिकल चौक तक भी सड़क उखड़ने से वाहन चालकों को तार की कसरत करते गुजरना मजबूरी बन गया है।
पिछले छह, सात माह पूर्व भूमिपूजन हुआ काम कब शुरू होंगा?


बता दे कि मेडिकल चौक से श्री छत्रपती शिवाजी महाराज चौक तक मार्ग के उद्धार का भूमिपूजन तो हुआ पर इसके काम का मुहूर्त अभी तक नही निकलना भी चर्चा का विषय हैं।जबकि ग्राम के सबसे ज़्यादा व्यस्त व भारी आवागमन का यह मार्ग है और उसकी दुर्दशा बरसात में देखने योग्य रहती हैं इस काम के साथ ही ग्राम के सभी मुख्य मार्गो की सेहत सुधरना ज़रूरी है जिसे प्राथामिकता से किया जाए ऐसा ग्रामीणों की मांग है।

veer nayak

Google Ad