चांदूर रेल्वे /लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान तालुका तथा शहर में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, जिसके लिए उपविभागीय अधिकारी तथा चुनाव उप अधिकार तेजश्री कोरे के नेतृत्व में पहले से ही तैयारी कर ली गई थी,
तालुका के पलसखेड़, मांजरखेड गांव के बूथ को मंडप की तरह सजाया गया, इन बुथ पर हरी कलर की नेट लगाई गई, नीचे मेंटिन बिछाई गई, तथा जिस रूम में बूथ लगाए गए उस रूम को गुब्बारों से सजाया गया, महिलाओ के लिए हीरकनी कक्ष भी बनाया गया, तथा छोटे बच्चो को खेलने के लिए खीलोने की व्यवस्था की गई, जिसमें महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी,
वहीं शहर के जि प हाईस्कूल स्थित बूथ क्र 85 को पिंक कलर के देखावा जैसे सजाया गया, इस बूथ पर सभी महिला कर्मचारी कर्मचारी तैनात थी, जीने पिंक कलर की टोपी तथा इस कलर का पहरावा था, वही मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया, यहां पर रंगोली बनाई गई, साथ महिला अधिकारी की उपस्थिति में सुबह के काटकर मतदान की शुरुआत की गई, कर्तव्य पर तैनात कर्मचारीयो को लाने ले जाने हेतू परिवहन विभाग की ओर से और 38 बसें तथा खाजगि वाहन भी मंगवाए गए थे, यह सभी प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु उप विभागीय अधिकारी तेजश्री कोरे, तहसीलदार पूजा मातोडे, तलाठी दीपक चव्हाण सतीश गोसावी के नेतृत्व में 1676 कर्मचारीयो की तैनाती की गई थी, कायदा सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग ने काफी परिश्रम दिया,