ग्रामसेवक ऑफिस में समय बे समय आने की शिकायत लेकर गाववासी पहुंचे BDO कार्यालय. विस्तार अधिकारी को दिया निवेदन,

0
182
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

चांदूर रेल्वे / तालुका के गांव पळसखेड़ ग्रामपंचायत में कार्यरत ग्रामसेवक(सचिव) कार्यलिन समय में ना आने की शिकायत गांववासियों ने गुरुवार को स्थानीय विस्तार अधिकारी से की, तथा इस ग्रामसेवक पर कार्रवाई करने की बात भी दिए गए निवेदन में कही गई,

चांदूर रेलवे तालुका के पळस खेड़ गांव की लोक संख्या 5000 के आसपास है, लोकसंख्या ज्यादा होने के कारण यहां पर कार्यरत ग्राम सेवक के पास किसी भी अतिरिक्त ग्राम पंचायत का कारभार नहीं दिया गया, बावजूद इसके यहां कार्यरत ग्रामसेवक (सचिव)कोई ना कोई काम बात कर ऑफिस (ग्राम पंचायत) में समय बे समय आते हैं,इसी कारण यहां पर अपने कामों के लिए गांव के नागरीको को घंटो ग्रामसेवक का इंतजार करना पड़ता है, जिस से गांव के नागरिकों का समय भी बर्बाद हो रहा है,तो कुछ नागरिक इंतजार करने के बाद मायूस होकर घर लौट जाते हैं, 

   गुरुवार को गांव में लाडली बहन योजना के फॉर्म भरने के लिए कैंप लगाया गया था,इस समय भी यहां पर कार्यरत ग्राम सेवक 1:00 बजे तक ऑफिस ( ग्रामपंचायत) में नहीं आए, नागरिको द्वारा ग्राम सेवक को ऑफिस में समय बे समय आने के बारे में पूछने पर वे मुझे यहां काम था मुझे वहां काम था ऐसे उत्तर देकर गांव वासियों की दिशा भूल करते हैं,ऐसे बेजबाबदार ग्रामसेवक (सचिव)पर कार्रवाई करने की बात दिए गए निवेदन में गांववासियों ने की

  निवेदन देते समय भीमराव महानार, संजय कोकरे, यश पडोळे,अंकुश आयनार,सागर येळे, महान आयनार, तथा गाववासी उपस्थित थे, 

पळसखेड गाव मे कार्यरत ग्रामसेवक को इस संदर्भ में प्रतिक्रिया लेने पर उन्होंने कहा मैं ऑफिस में समय पर ही आता हूं लेकिन कभी कुछ बाहरी काम भी होते हैं कभी पंचायत समिति में मीटिंग होना ,गुरुवार के दिन मेरी गाड़ी में आते समय काम निकल गया था इसलिए आने में देरी हुई

प्रवीण वासनिक ग्रामसेवक पळससखेड़

veer nayak

Google Ad