तलेगांव दशासर।।हाल ही में धामणगांव प्रखंड अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कासारखेड़ शाखा का अनावरण किया गया।इस समय विश्व हिंदू परिषद
अमरावती ग्रामीण जिल्हा मंत्री श्री रूपेश जी राउत,जिला सह मंत्री योगेश जी मोरगड़े,पुलगांव प्रखंड के बजरंग दल संयोजक अविनाश जी खोड़े, धामणगांव प्रखंड अध्यक्ष शुभम जी गुप्ता,प्रखंड मंत्री विशाल तिरमारे,प्रखंड सह मंत्री लोकेश निम्बरते,सह संयोजक वैभव गाडेकर, भाऊ रावजी बगाड़े(अध्यक्ष गुरुदेव सेवा मंडल तलेगांव) व कासारखेड़ ग्राम के सभी गॉववासी,बजरंग दल कार्यकर्ता हाज़िर थे।