चांदूर रेल्वे /
विक्रम सवंत 2081, ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष महेश नवमी शनिवार के दिन माहेश्वरी उत्पत्ती दिवस तथा महेश नवमी महोत्सव पर्व पर शनिवार की सुबह स्थानीय राम मंदिर में भगवान उमा महेश की पूजा अर्चना अभिषेक महाआरती की उसके पश्चात शहर के मुख्य मार्ग से भव्यदिव्य शोभायात्रा निकाली इस भगवान उमा महेश की प्रतीमा अश्व रथ पर विविध फुलो से सजाई थी जयघोष से शहर गुंज उठा शोभायात्रा मे माहेश्वरी महिला मंडळ की महिलाए,युवती,पुरूष,नवयुवक माहेश्वरी मंडळ के युवा बडी संख्या मे उपस्थित थे।
महेश नवमी के शुभपर्व पर माहेश्वरी नवयुवक मंडळ की और से सभी समाज बंधु के घर घर जाकर वृक्ष वाटप कर के वृक्षरोपन करने का संदेश दिया गया तथा जिजामाता स्थित गणेश मंदिर मे वृक्ष रोपन किया तदपश्चात ग्रामीण रुग्णालय मे जाकर मरीजो को फल वाटप किया गया इस समय माहेश्वरी नवयुवक अध्यक्ष अतुल चांडक,सचिव मयूर मुंदड़ा, गोपाल पनपालिया,अक्षय पनपालिया, सचिन गंगन,कैलाश पंनपालिया,सुधीर गंगन, आयुष गंगन, रूपेश मुंधडा, नितिन गंगन, आशविन चांडक,
रोशन चांडक, गोविंद पनपालिया,रितेश मुंदड़ा,अमोल झंवर,राम मूंधड़ा,गोविंद टावरी,श्याम जाजू, श्याम टावरी, ओम टावरी,अमित राठी,गोकुल पनपालिया व अन्य युवा बंडी संख्या मे उपस्थित थे।
# महेश्वर महिला मंडल का सांस्कृतिक कार्यक्रम
महेश्वर महिला मंडल ने सिंदी पंचायत धर्मशाला के सभागृह में समाज महिलाओं के साथ विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमे बच्चों के लिए फॅन्सी ड्रेस स्पर्धा,उमा-महेश पर एकांकी नाटक ऐसे स्पर्धा रखी गई विजेता स्पर्धोको का उपस्थित अतिथियो के हाथों सम्मान किया गया इस समय समाज की महिलाए उपस्थित थी।
# माहेश्वरी संगठन ने मेघावी छात्रों का सत्कार
माहेश्वरी परिवार में जिनके माता-पिता 80 वर्ष की आयु के हैं, उन माता-पिता का अभिवादन और सन्मान किया गया तथा परिवार में 10 वर्ष तक साथ रहे माहेश्वरी समाज के संयुक्त परिवार और 10 साल से ज्यादा समय तक साथ रही जेठानी – देरानी का गौरव किया गया साथ ही समाज बंधु के अंतिम यात्रा और दाह संस्कार सेवा करने वाले व्यक्तियों का सत्कार और सम्मान उपस्थित अतिथि महेशचंद्र करवा के हाथों किया गया तदपश्चात यवतमाळ से पधारे मुख्य अतिथि महेशचंद्र घनश्यामदास करवा ,अखिल भारतीय महासभा कार्यकारी समूह सदस्य ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने माहेश्वरी संगठन चांदूर रेलवे अध्यक्ष किशोर गंगन, उपाध्यक्ष राजेश मुंधडा, सचिव विजय कलंत्री, सहसचिव जयेंद्र टावरी, कोषाध्यक्ष दिलीप चांडक, संगठन मंत्री गोपाल पनपालिया, अमरावती जिला माहेश्वरी संगठन सदस्य राधेश्यामजी गांधी, डॉ. राजेश जाजू ने अथक परिश्रम लिया।