रस्ता सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत ग्रामीण यातायात पोलीस. शाखा अमरावती व तलेगाव पोलीस कि धडक कार्यवाही,हेल्मेट व ट्रिपल सीट पर बडी कार्यवाही!!

0
0
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगाव दशासर ::-हाल ही में जारी महाराष्ट्र पुलिस विभाग कि रस्ता सुरक्षा मोहीम युद्ध स्तर पर जारी हैं. उसीमे अमरावती ग्रामीण पुलिस व ग्रामीण यातायात शाखा द्वारा भी जिला भर में इस मोहीम को चला रहे हैं.

अमरावती ग्रामीण पुलिस अधिक्षक विशाल आनंद व अपर पुलिस अधिक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन में ग्रामीण पुलिस यातायात शाखा पीआई सतीश पाटील व तळेगाव के ठाणेदार रामेश्वर धोंडगे ने अपने मातहत पोलीस कर्मियो को आदेश देकर रस्ता सुरक्षा मोहीम को चलाने कि हिदायत दि हैं.इसी के तहत ग्रामीण यातायात पुलिस शाखा व तलेगाव पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये नागपूर -औरंगाबाद हाय वे व यवतमाळ,धामणगाव मार्ग पर ट्रिपल सीट,बिना हेल्मेट आदी कि धडक कार्यवाही को अंजाम दिया वही बिना हेल्मेट वालो को फुल देकर स्वागत किया.इस समय जीपीएसाई आशिक शेख, जमादार नितीन वानखडे, उमेश गावंडे,तलेगाव पुलिस के अमर काळे, रमेश दाते ने संयुक्त कार्यवाही कि.

veer nayak

Google Ad