सर्व प्रथम डॉ. भिमराव जी आंबेडकर जी ईनके प्रतीमा को समाज की वरिष्ठ बुजुर्ग महिला श्रीमती सुबद्रा बाई लवारे ईनके के हाथों हार माल्यार्पण कर एवं सभी उपस्थित महिला ओर पुरुष द्वारा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी को माल्यार्पण कर वंदना की गई
एवं कार्यक्रम की सुरुवात की गई वाल्मीकि समाज के समाज सेवक दिपक राठी एवं सतोंष हटवाल,गोपाल लवारे, शेखर चिरावंडे हेमराज डागरे ईनके व्दारा समाज को शिक्षण का महत्व एवं नशामुक्त समाज एवं शिक्षीत बनों, संघंटीत बनो, एवं अपने हक्क अधिकार के लिए संघर्ष करो का समाज को दिपक राठी द्वारा मार्गदर्शन किया गया, एवं कार्यक्रम में मिठाई वितरण की गई कार्यक्रम में दिपक राठी, गोपाल लवारे,सतोंष हटवाल, शेखर चिरावंडे हेमराज डागरे कैलाश मार्व, राज राठी,अशोक बोयत विक्की सोतरे राकेश चिरावंडे, तुषार राठी,आकाश चिरावंडे अतुल सोतरे शिवा गिरावकर, बाबु सोतरे,सावतं बोयत, राजा अशं राजा लवारे गं. भा. सुबद्रा बाई लवारे सरस्वती दिपक राठी रेखा बाई संतोष हटवाल,, गीता बाई शेखर चिरावंडे, लता बाई चावरे, शोभा बाई बोयत, रिना बाई हटवाल, कार्यक्रम में बड़ी सख्या महीला पुरुष युवा युवती उपस्थित रहे