तलेगांव दशासर।।इन दिनों सर्वत्र अकाली बरसात ने अपनी दस्तक से सभी को झकझोर कर रखा है तो वही इस बरसात से खेती बाड़ी का नुकसान के साथ ही घर बारों का भी भारी नुकसान हो रहा है।इस बेवक्त की अकाली बरसात ने लगातार एक सप्ताह भर से अपनी उपस्तिथि दर्शाने से तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई हैं मगर जबरदस्त उमस से पसीने छूटने लगे है।ग्राम व शहरों में शादी ब्याह की धूम धाम इस चूभती,जलती गर्मी के बावजूद भी देखने मिल रही है तो वही डीजे व ढोल,ताशो के धुनपर बारातियों के नाचने का उत्साह भी यह गर्मी कम नही कर रही है।इस जलती,चुभति गर्मी व उमस से लोग हैरान तो है ही उसमें बिजली की आंखमिचौली भी लोगो को भारी परेशानी व मुसीबत खड़ी कर रही हैं।कुल मिलाकर इस मौसम के बदले मिजाज से व अकाली बरसात की दस्तक से जनजीवन पूरी तरह सिकुड़ गया है वही इस जलती, चूभती गर्मी से बीमारियों की बाढ़ भी आ गयी है।