अंतता उस लावारिस लाश का क्रियाक्रम, सातेफल फाटे पर हुई थी दूर्घटना में हुई थी मौत!!

0
47
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तळेगाव दशासर :-स्थानीय थाना क्षेत्र के सातेफळ फाटे के बस स्टॅंड के समीप एक 55/60 वर्षीय महिला कि किसी अज्ञात मोटरसाइकिल ने धड़क देने से उसकी मौत हो गयी थी।इस दुर्घटना का अपराध पुलिस स्टेशन तलेगांव में दर्ज किया गया था तथा उक्त दुर्घटना में मृत महिला की शिनाख्त की अपील उसके हुलिये के ज़रिए समाचार पत्रों में प्रकाशित की गयी थी व तलाश की भी एक पत्रक द्वारा पुलिस ने अपील की थी।

इसके लाश को चांदुर रेल्वे के शवगृह में फ्रिज में रखा गया था 16 फरवरी से अब तक उस मृत वयोवृद्ध महिला की शिनाख्त नही होने पर उसे आज 20 फरवरी को पोस्टमार्टम के बाद चांदुर रेल्वे के अमरावती रोड़ के श्मशान भूमि में पंचों के समक्ष किसी भी तरह की विटम्बना न होते हुए लाश को दफ़नाया गया।

veer nayak

Google Ad