तलेगांव दशासर।।हाल ही ज़िप. अमरावती अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक के शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रियाएं संपन्न हुई।इस प्रक्रिया में उर्दू माध्यम की अमरावती ज़िप. की माध्यमिक स्कूलो में शिक्षकों की नियुक्तियां की गई जिसमें जिप. गर्ल्स,एकेडमिक व अचलपुर आदि में विषय शिक्षकों की नियुक्ति हुई है ऐसी जानकारी है।मगर पिछले छह सात वर्षों से भी अधिक समय से तलेगांव की ज़िप. उर्दू माध्यमिक शाला में कक्षा 8,9,10 हेतु गणित विषय हेतु शिक्षक का पद खाली है जिससे यहाँ के उर्दू भाषिक छात्रों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है।बता दे कि यहाँ प्रति वर्ष कक्षा 8,9,10 में लगभग 60/70 छात्र शिक्षारत रहते है बावजूद इसके सात साल से यहाँ पर गणित विषय का शिक्षक नही होना ज़िप. शिक्षा विभाग की हेतु पुरसपर की जाने वाली अनदेखी को उजागर करता है।इस शाला में पिछले पांच वर्षों से मात्र दो शिक्षकों के भरोसे तीन कक्षाओं का भार है जो मात्र भाषा आदि विषय पढ़ाते हैं जो किसी सर्कस से कम नही है।अब अगर प्रशासन ने पूर्व माध्यमिक शिक्षकों को पदोन्नत कर माध्यमिक स्कूल में नियुक्ति दी है तब तलेगांव की ज़िप.उर्दू माध्यम माध्यमिक शाला में गणित शिक्षक क्यों नहीं दिया क्या ज़िप. शिक्षा विभाग व प्रशासन उर्दू भाषिक छात्रों के साथ दोगलापण कर रहा है।जिप. प्रशासन व शिक्षा विभाग से निवेदन हैं कि वह इस तलेगांव की ज़िप. उर्दू माध्यमिक में गणित विषय का शिक्षक दे अन्यथा उर्दू भाषिक पालक अपने पाल्यो के होंरहे शैक्षणिक नुकसान के लिये आंदोलनात्मक कदम उठायेंगे।
Home आपला विदर्भ अमरावती जिप. शिक्षा विभाग की तलेगांव उर्दू जिप. माध्यमिक शाला की ओर अनदेखी,वर्षो...