पुलगांव . पुराना पुलगांव का रेलवे गेट खोलने की मांग को लेकर मी पुलगांवकर जनता ने बेमियादी श्रृंखला अनशन शुरू किया है. शुक्रवार, 18 जुलाई पांचवें दिन भी यह आंदोलन जारी रहा. अनशन की दखल न लेने के कारण सरकार व जनप्रतिधियों का निषेध व्यक्त किया गया. पाच दिन बितने पर भी सरकार व जनप्रतिनिधियों ने अनशन की दखल नहीं ली है. पुराना रेल गेट बंद होने से शहरवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. बार-बार निवेदन व आंदोलन के बावजूद भी केवल आश्वासन मिल रहा है. इससे शहरवासी असंतोष व्यक्त कर रहे
हैं. अब इस मांग के लिए बेमियादी श्रृंखला अनशन शुरू हुआ है. जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेंगा, ऐसा बताया गया. आंदोलन में अंकुश कोचे, गजू पचारे, मनीष कुमार साहू, संदीप कुचे, निखिल साखरे, गुलाब पठाण, अवधूत दुपारे, सुदेश अंबादे सहित अनेक शहरवासी डटे हुए हैं. दूसरी ओर इस आंदोलन के समर्थन में 17 जुलाई की सुबह 11 बजे शिवसेना यूबीटी की ओर से रक्तदान शिविर लिया जा रहा है. इसके माध्यम से सरकार का निषेध जताया जाएगा. आंदोलन में लोगों से शामिल होने की अपील की गई है.