तलेगांव दशासर।। स्थानीय पुलिस स्टेशन के नवनियुक्त थानेदार किरण औटे का आज पुलिस स्टेशन में आकर शाल व बूके देकर स्वागत किया।बता दे कि पूर्व थानेदार धोंडगे का कुछ दिन पूर्व ही तबादला हुआ तथा उनके स्थान पर नवनियुक्त थानेदार किरण औटे ने पदभार ग्रहण किया है।आज शाम को सरपंच व उपसरपंच ने थानेदार औटे से औपचारिक भेंट कर उनसे मुलाकात की व उन्हें शाल व बुके देकर स्वागत किया ।इस समय ग्राम पंचायत सरपंच मिनाक्षी ठाकरे,उपसरपंच रमाकांत इंगोले,पूर्व जिप. सदस्य अनिता मेश्राम,ग्राम पंचायत सदस्य मनोज आठवले, सदस्य ग्राम पंचायत व विवाद मुक्त समिति अध्यक्ष आशा ठाकरे आदि हाज़िर थे।