राशन वितरण समिति मात्र कागज़ पर,सदस्यों के नाम शोभा बने फ़लक की।।

0
9
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगांव दशासर।।राशन वितरण प्रणाली को स्वछ व सुचारू रखने के उद्देश्य से ग्राम स्तर पर राशन वितरण प्रणाली दक्षता समिति का गठन किया गया है।यह समिति राशन की काला बाज़ारी,राशनकार्ड धारकों को राशन समयानुसार मिलने व अनियमितता पर नज़र रखना इस समिति का काम होता है।मगर तालुका वितरण प्रणाली निरिक्षक कार्यालय की नजरअंदाजी के चलते यह दक्षता समितियां मात्र बोर्ड पर ही सजी नज़र आ रही हैं।ग्राम स्तर पर इस दक्षता समिति का गठन किया जाता हैं मगर तहसील में कुछ जगहों पर आज भी इस समितियो का गठन ही नही किया गया है अगर जहाँ है वह सिर्फ कागज़ों पर ही सिमित है ऐसा देखने मिल रहा है।सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जीवन आवश्यक वस्तुओं पर नियंत्रण रखने वाली इन समितियों के अध्यक्ष,सचिव व सदस्यों की नियुक्ति तो की गई है मगर इनकी माहवारी बैठकों का आयोजन ही नही होता यह गम्भीर बात है।
क्या है दक्षता समिति का काम।।
ग्राम स्तर पर बनायी गयी इस स्वस्त राशन वितरण दक्षता समिति का काम शासन निर्धारित मात्रा में मिल रहा है या नही व समयानुसार उन्हें वितरण पर नज़र रखना,ज़रूरतमंदों को राशनकार्ड व राशन उपलब्ध कराना तथा बोगस राशन कार्ड व शिक़ायतो का निराकरण आदि शामिल हैं।
यह रहते है सदस्य—–
इस अनाज वितरण दक्षता अशासकीय समिति में गांव का अध्यक्ष,सचिव सदस्यों में कार्यकारी सोसायटी सदस्य दो अनिसुचित जाती प्रतिनिधि,अनुसूचित जमती प्रतिनीधि व एक सामाजिक कार्यकर्ता का चयन किया जाता है व प्रति माह इसकी बैठक होना अनिवार्य है।

veer nayak

Google Ad