अभिजीत तिवारी चांदूर रेलवे प्रतिनिधि
शहर की जनता के लिए बहुत चर्चित तथा वर्षों से प्रालभीत रेल्वे उड़ान पुल का 5 जनवरी को धामनगांव रेलवे विधानसभा के विधायक प्रताप की उपस्थिति में आधे अधूरे निर्माण कार्य हुई उड़ान पुल का जल्दबाजी में उद्घाटन किया गया
चांदूर रेलवे शहर के लिए वर्षों से वर्षों से प्रलंबित रहे रेल्वे उड़ान पुल का हाल ही में 5 जनवरी को विधायक प्रताप अडसड द्वारा उद्घाटन करते हुए शहर की जनता के लिए खोला गया, लेकिन जल्दबाजी मे किये गये उडान पूल के उद्घाटन के दुसरे ही दिन रेल्वे उडान पूल पे लगे स्ट्रीट लाईट की बत्ती गुल हो जाने के कारण इस उडान पूल पर अंधेरा छा गया, वही उड़ान पुल पर कई जगह लगाई गई स्टाइल भी उद्घाटन के पहले ही दिन निकल गई, वही उड़ान पुल पर डामरीकरण का काम होने के बावजूद उसे पर गड्ढे नजर आ रहा और बारिक गिट्टी के रहने के वजह से कई दो पहिया गाड़ी स्लिप होकर अपघात को निमंत्रण दे रहे है,शहर तथा तालुका के कई गांवों साथ ही चंद्रपूर यवतमाळ वर्धा जैसे कई जिल्हा को यही रेल्वे उड़ान पुल से होते हुए जाना पड़ता है जिसके कारण इस मार्ग पर काफी आवाजाई लगी हुई रहती है,बावजूद इसके इस महत्वपूर्ण रेल्वे उड़ान पुल का विधायक प्रताप अडसड द्वारा जल्दबाजी में उद्घाटन किए जाने की चर्चा फिलहाल शहर में बनी हुई है,