तलेगांव दशासर।। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम निंबा शेतशिवार में एक खेत मे बैल जोड़ी लेकर ढवरण हेतु जारहे 50 वर्षीय मजदूर व एक बैल की टूट कर रास्ते मे पड़े बिजली प्रवाहित तारो के स्पर्श से मौत का मामला दर्ज किया गया है।प्राप्त जानकारी नुसार फरयादी दिनेश नारायण गवई 40 रा. निंबा ने दर्ज शिकायत मे कहा है कि आज 24 जुलाई सुबह 8.00 बजे के लगभग मृतक अशोक सोनोजी शेंडे 50 रा. निंबा यह फरयादी किसान के खेत में ढवरण करने हेतु जाते समय रमेश देशमुख के खेत के पास बिजली वितरण कंपनी के रास्ते पर टूटे पड़े तारों के स्पर्श से मृतक व एक बैल कीमत 70 हज़ार रुपये की घटना स्थल पर मौत हो गयी।
तलेगांव पुलिस ने शिकायतकर्ता दिनेश नारायण गवई 40 रा. निंबा की शिकायत पर मर्ग.न.123/25 कलम 194 बीएनएस के मामला दर्ज किया है।