अनैतिक संबंध में बाधा बने पती कि हत्या,तलेगाव के निमगव्हाण मार्ग कि घटना!!

0
299
veernayak.com च्या सर्व बातम्या मिळवण्यासाठी क्लिक करून फॉलो करा : | युट्युब

तलेगाव दशासर :–स्थानीय ग्राम के एक 40वर्षीय घर बांधकाम करने वाले युवक कि अनैतिक संबंध में बाधा बनने के चलते पत्नी के प्रेमी ने शराब पिलाकर लोहे के गजगोटे से सर पर जोरदार वारकर हत्या करने का मामला देर रात पुलिस ने दाखील किया हैं. प्राप्त पुलिस जाणकारी नुसार कल रात लगभग 8.30 बजे फोन पर माहिती मिली कि तलेगाव से निमगव्हाण फाटे पर नागपूर -औरंगाबाद मार्ग पर एक व्यक्ती यह स्कुटी पर खून में लथपथ अवस्था में पडा हैं. तलेगाव पुलिस ने तुरंत घटना स्थळ का रुख किया तथा उसे देखने पर यह दूर्घटना नही हत्या होने का मामला हैं यह जाणा. वही पुलिस ने उसकी पहचान मनोज वामनराव नागापुरे 40 रा. तलेगाव होने कि कि वही उसकी किसी अंजान आरोपी ने सरपर किसी लोहे कि सलाख से मारकर हत्या का प्रथम दृष्ट्या जांच में पता किया.पुलिस ने उक्त मामले में उसके भाई सुनील वामनराव नागापुरे रा. तलेगाव को लाश कि पहचान के बाद उसकी शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया था.इस घटना कि जाणकारी पुलिस अधिक्षक अमरावती ग्रामीण विशाल आनंद को दि गयी जिसकी गँभीरता को लेकर उन्होने ग्रामीण अपराध शाखा व तलेगाव पुलिस को इस मामले कि सघन जांच पर मार्गदर्शन कर हत्यारोपी निष्पन्न कर अटक करने के आदेश दिये.तलेगाव पुलिस व ग्रामीण अपराध शाखा के अलग अलग दल बनाकर इस मामले को उजागर करने व आरोपी कि धर पकड का जिम्मा सौंपा गया.

पुलिस ने जांच के दरमीयान गुप्त जाणकारी जूटाकर पता किया कि उक्त हत्या में गांव के ही एक व्यक्ती का हाथ हैं. पुलिस ने शक कि बिना पर उमेश शिवा शिंदे को ताबे में लेकर पूछताछ कि जिसपर उसने हत्या करने कि कबुली दि तथा मृतक मनोज नागपुरे कि पत्नी के साथ उसके अनैतिक संबंध होने व मृतक यह उसके प्रेम के बीच बाधा बनने पर उसने उसकि हत्या कर कांटा निकाला ऐसा बताया.मृतक यह आरोपी से अनैतिक संबंध के चलते अपनी पत्नी से मारपीट करता था जिसके चलते उनके बीच झगडे हुआ करते थे. घटना के दिन आरोपी उमेश ने मृतक मनोज नागपुरे को शराब पिलाने के बहाणे से अपने खेत में लेजाकर बेहोश होने तक शराब पिलायी व उसे ऊस हालत में सर पर लोहे के गजगोटे से जबरदस्त प्रहार कर उसकी हत्या कर दि व उसकी हत्या को दूर्घटना बताने के उद्देश से उसकि लाश को उसकी स्कुटी क्रमांक MH 27-CR 3750 के साथ रोड के किनारे ला कर डाल दिया ऐसा उसने अपनी कबुली में पुलिस को बताया इस मामले में पुलिस ने आरोपी को अटक कर लिया हैं आगे कि जांच तलेगाव पुलिस कर रही हैं.

उक्त सरहनीय कार्यवाही में पुलिस अधिक्षक विशाल आनंद अमरावती ग्रामीण पुलिस, अप्पर पुलिस अधिक्षक पंकज कुमावत अमरावती ग्रामीण पुलिस, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनिल पवार चांदुर उपविभाग के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा अमरावती ग्रामीण पुलिस पीआई. किरण वानखडे, ठाणेदार रामेश्वर धोंडगे तलेगाव पुलिस स्टेशन,पो.उप.नी. मोहम्मद तसलीम, पो.उप.नी. सागर हटवार, श्रेणी psi. मुलचंद भांबूरकर व ग्रामीण अपराध शाखा व तलेगाव पुलिस स्टेशन के अंमलदार व कर्मीयो ने भाग लिया था.

veer nayak

Google Ad